Skip to content

Top Current Affairs In Hindi

मेरा दोस्त कैसे हैं आप सभी लोग आज हम बात करने वाले हैं जीके क्वेश्चन इन हिंदी और करंट अफेयर इन हिंदी दोस्तों देखते हैं आज का स्कोर इन टेस्ट सीरीज में हम आप लोगों को 10 ऐसे पूजन दिखाएंगे आप भी सोचने लग जाओगी क्या है आपका आने वाले एग्जाम के अंदर आएंगे हम जो कुछ था आपको देंगे वह कुशन आपके आने वाले बड़े-बड़े एग्जाम जैसे कि एसएससी रेलवे रिजर्वेशन में बहुत ही काम में आएंगे ऐसे गुलशन हमारे अलावा और कोई नहीं आपको देगा यह हम ओन्ली एमसीक्यू बाजा में दे रहे हैं

1. भारत की ओर से किसे संयुक्त राष्ट्र के सर्वोच्च पर्यावरण पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?

a) पूर्णिमा देवी बर्मन

b) सुनीता नारायण

c) जादव पायेंग

d) वंदना शिवा

2. किस स्टार फुटबॉलर ने मैनचेस्टर यूनाइटेड छोड़ दी है?

a) जादोन मलिक सांचो

b) मार्कस रैशफोर्ड

c) क्रिस्टियानो रोनाल्डो

d) एंथोनी मार्शल

3. प्रतिष्ठित डॉ कलाम सेवा पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है?

a) रितेश अग्रवाल

b) कविता शुक्ला

c) तिलक मेहता

d) रवि कुमार सागर

4. सारंग- भारतीय फिल्म महोत्सव का आयोजन किस देश में भारतीय दूतावास द्वारा किया गया था?

a) फ्रांस

b) दक्षिण कोरिया

c) रूस

d) सिंगापुर

5. ई-गवर्नेंस पर 25वें राष्ट्रीय सम्मेलन का विषय क्या है?

a) ‘नागरिकों, उद्योग और सरकार को करीब लाना’

b) ‘संपूर्ण सरकार में डिजिटल शासन’

c) ‘ई-गवर्नेंस की भूमिका’

d) ‘शासन और नागरिकों को करीब लाना’

6. साहित्य के जेसीबी पुरस्कार 2022 से किसे सम्मानित किया गया है?

a) शिरीन दलवी

b) अशोक बैंकर

c) खालिद जावेद

d) समित बसु

7. प्रतिष्ठित सुमित्रा चरत राम पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है?

a) सास्वती सेन

b) पाली चंद्रा

c) शर्म भाटे

d) उमा शर्मा

read: TOP 10 FACT You Have to Know

उत्तर:

1. (a) पूर्णिमा देवी बर्मन

असम की प्रमुख संरक्षणवादी कार्यकर्ता  पूर्णिमा देवी बर्मन को 2022 के लिए संयुक्त राष्ट्र के सर्वोच्च पर्यावरण सम्मान, ‘चैंपियंस ऑफ द अर्थ’ से सम्मानित किया गया है। पूर्णिमा देवी बर्मन ने लगभग दो दशकों तक एक सर्व-महिला ग्रुप बनाकर ग्रेटेस्ट एडजुटेंट स्टॉर्क के अस्तित्व को सुनिश्चित करने का प्रयास किया है। ‘हरगिला (पक्षी के लिए असमिया नाम) सेना’ की मदद से इन पक्षी को विलुप्त होने से बचाने का कार्य किया जा रहा है।

2. (c) क्रिस्टियानो रोनाल्डो

स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो मैनचेस्टर यूनाइटेड से आपसी सहमति के बाद अलग हो गए हैं। फुटबॉलर को अपने हालिया साक्षात्कार के लिए तीखी आलोचना का सामना करना पड़ा जिसमें उन्होंने कई मुद्दों पर क्लब की आलोचना की थी। जिसके बाद मैनचेस्टर यूनाइटेड ने यह फैसला लिया। क्रिस्टियानो रोनाल्डो पहली बार वर्ष 2003 में क्लब से जुड़े थे। 

3. (d) रवि कुमार सागर

आरके के आईएनएनओ समूह के सबसे कम उम्र के संस्थापक और सीईओ में से एक रवि कुमार सागर को प्रतिष्ठित डॉ. अब्दुल कलाम सेवा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उन्हें समाज के लिए उनकी लगातार सेवा के लिए प्रदान किया गया है और वह भारत के सबसे कम उम्र के उद्यमियों में से एक हैं। इस पुरस्कार प्रतिवर्ष वंदे भारत फाउंडेशन और लीडइंडिया फाउंडेशन द्वारा प्रदान किया जाता है।

4. (b) दक्षिण कोरिया

बुसान, दक्षिण कोरिया में 10वां भारतीय फिल्म महोत्सव 18-20 नवंबर, 2022 तक आयोजित किया गया था। इस समारोह में पुरस्कार विजेता, समीक्षकों द्वारा प्रशंसित हिंदी और लोकप्रिय क्षेत्रीय फिल्मों को बुसान सिनेमा सेंटर में कोरियाई सब टाइटल के साथ प्रदर्शित किया गया। यह महोत्सव 18 नवंबर, 2022 को उद्घाटन समारोह के साथ शुरू हुआ और प्रदर्शित होने वाली पहली हिंदी फिल्म पद्मावत थी।

5. (a) नागरिकों, उद्योग और सरकार को करीब लाना

ई-गवर्नेंस पर 25वां राष्ट्रीय सम्मेलन 26-27 नवंबर, 2022 को कटरा, जम्मू-कश्मीर में आयोजित किया जाएगा। दो दिवसीय सम्मेलन का विषय ‘नागरिकों, उद्योग और सरकार को करीब लाना’ है। ई-गवर्नेंस के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार भी 5 श्रेणियों के अंतर्गत प्रदान किए जाएंगे।

6. (c) खालिद जावेद

लेखक खालिद जावेद की ‘द पैराडाइज ऑफ फूड’ ने साहित्य के लिए पांचवां जेसीबी पुरस्कार जीता है। इस किताब का उर्दू से इंग्लिश में अनुवाद बरन फारूकी ने किया है। ‘द पैराडाइज ऑफ फूड’ 50 वर्षों की अवधि में एक मध्यवर्गीय संयुक्त मुस्लिम परिवार की कहानी है, जहां कथावाचक अपने घर और बाहर की दुनिया में अपने लिए जगह खोजने के लिए संघर्ष करता है।

7. (d) उमा शर्मा

कथक अनुभवी उमा शर्मा को भारतीय शास्त्रीय संगीत और नृत्य के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए सुमित्रा चरत राम पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उन्हें जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल करण सिंह और सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खान से पुरस्कार मिला। उमा शर्मा एक प्रसिद्ध शास्त्रीय नृत्यांगना हैं जिन्हें भारत की सांस्कृतिक परंपरा में उनके अद्वितीय योगदान के लिए पद्म भूषण से सम्मानित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ULLU Web Series New: Watch this Bold Web Series by putting the latch of the room Rani Pari Web Series List Watch Online Charmsukh Tapan Web Series: देवर और भाभी ने किया जमकर रोमांस Romantic Web Series: Enjoy this web series alone, full of bold scenes Top 10 Current Affairs In Hindi TOP 10 FACT You Have to Know
%d bloggers like this: